Breaking News

CM शिवराज ने 4 घंटे में 3 बार बदली मुआवजा राशि, पहले 5 लाख, 10 लाख, फिर 1 करोड़

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.

गौर करने वाली बात यह है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 4 घंटे में तीन बार अलग-अलग मुआवजा राशि का ऐलान किया. उन्होंने सबसे पहले फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की राशि देने की बात कही थी. कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए सहायता राशि 10 लाख रुपए और गंभीर घायलों को एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की. वहीं, देर रात को उन्होंने मुआवजा राशि बढ़ाकर एक करोड़ कर दी. साथ ही मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.

सरकार के इस ऐलान से किसान और खफा है किसानों का कहना है सरकार किसानो की बोली लगा रही है. किसान पूछ रहे है कि चार घंटे के अंदर सरकार ने तीन बार मुआवजा राशि क्यों बदली.

प्रदेश में कर्ज माफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों पर मंगलवार को मंदसौर में पुलिस की ओर से कथित तौर पर की गई गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने हालांकि पुलिस की ओर से गोली चलने की बात से इंकार किया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए मंदसौर शहर और पिपलिया मंडी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.