Breaking News

पंजाब में किसानों ने समय पर धान खरीद समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन

पंजाब में किसानों ने समय पर धान खरीद समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत शनिवार को कपूरथला जिले के फगवाड़ा मुख्य चौक पर धरना शुरू किया। विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) पंजाब ने कहा कि वह चार राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध करने की योजना बना रही है। मांगें पूरी न होने पर संगरूर, मोगा, फगवाड़ा और बटाला सहित चार स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध की जाएंगी और अनिश्चित काल तक जारी रहेंगी।

बिट्टू ने कहा कि यह समस्या पंजाब की AAP सरकार ने जानबूझकर पैदा की है। यह समस्या न तो किसानों की तरफ से है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से। केंद्र सरकार ने 2 महीने पहले ही MSP पर फसल खरीदने के लिए 44,000 करोड़ रुपये (पंजाब के लिए) जारी किए हैं। पंजाब के दुश्मन अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा जैसे लोगों का वहां दबदबा है और वे इंस्पेक्टरों को फसल खरीदने के आदेश नहीं दे रहे हैं। कल हम राज्यपाल से मिलेंगे। अगर सीएम (भगवंत मान) इस्तीफा दे दें तो यह समस्या 2 दिन में सुलझ सकती है।