Breaking News

पहले ही दिन लेट चल रही महामना स्पेशल ट्रेन

mahamna2लखनऊ। भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेन महामना पहले ही दिन एक घंटे लेट चल रही है। महामना रेलवे की खास ट्रेने के रूप में चलाई गई है जिसमें कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं जिसके चलते इसका किराय भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक है।

शुक्रवार को यूपी विजिट पर आए पीएम नरेन्द्र मोंदी को वाराणसी में गाड़ी संख्या 02417 महामना एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करना था। लेकिन कार्यक्रम में पीएम देर से पहुंचे जिसके चलते महामना स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 18 मिनट लेट यानी 12 बज के 18 मिनट पर चली। और पहले ही दिन भारतीय रेलवे की ये खास ट्रेन लेट हो गई।

खबर लिखने के समय ये ट्रेन आईआरसीटीसी के ऐप के अनुसार एक घंटा 18 मिनट लेट चल रही थी। ट्रेन के शेड्यूल के अनुसार महामना को लखनऊ 4 बज के 30 मिनट पर पहुंचना था लेकिन लेट होने से ये लखनऊ जंक्शन 5 बज के 50 मिनट पर पहुंचेगी। इस समय ये ट्रेन बीरा पट्टी के पास थी।