Breaking News

3 तलाक से बचने के लिए बजरंग बली की शरण में पहुंची मुस्लिम महिलाएं, हनुमान चालीसा का कर रहीं पाठ

नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी में बुधवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली. तीन तलाक के खिलाफ कुछ मुस्लिम महिलाओं ने हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही इन महिलाओं ने ‘तीन तलाक’ जैसी प्रथाओं को खत्म करने की गुहार भी लगाई.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Uttar Pradesh: Group of Muslim women in Varanasi says they want to get rid of ; recite Hanuman Chalisa at a temple.

एएनआई समाचार एजेंसी के मुताबिक, जहां महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया वहां मुस्लिम महिला फाउंडेशन के नाम का पर्चा भी चस्पा था, जिसपर लिखा था- तीन तलाक से मुक्ति मिले.

इनमें से कई महिलाओं ने बुर्का भी पहन रखा था. बता दें कि तीन तलाक के मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसे शरीयत के आधार पर जायज ठहरा रहा है वहीं कई मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने इसको बैन करने की भी मांग की है. तीन तलाक का मामले अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बैच गुरुवार से सुनवाई करेगी.