Breaking News

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा किया गया रु 14.46 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

वाजिदपुर अयोध्या बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 18 फरवरी 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.46 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 28-02-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिन किसानों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने के कारण बैंक के द्वारा भुगतान वापस कर दिया गया है उन किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपने बैंक के खाते को समिति के माध्यम से अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि चीनी मिल के द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा सके।* इसी क्रम में क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 एवं कोलख14201प्रजाति का गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। तथा पौधे गन्ने की कटाई के एक सप्ताह के अंदर जिन खेतों में पेड़ी रखनी है उसमें यूरिया का भुरकाव जरूर करें जिससे पेड़ी का फुटाव अच्छा हो। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप* के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है।

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिसको किसान भाई पौधे गन्ने की कटाई के उपरान्त ठूंठों की छंटाई एवं खाद डालने हेतु प्रयोग करें इससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है और कल्ले ज्यादा निकलते हैं जिससे पेड़ी कीअच्छी पैदावार मिलती है। इसके साथ ही महा प्रबंधक (गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर, हेग्जास्टॉप, ट्राइकोडरमा, ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश, कैल्शियम नाइट्रेट, कोराजन आदि खाद एवं दवाएं उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।