Breaking News

सावित्री नर्सिंग होम शंकरगढ़ के चेयरमैन डॉक्टर विनोद त्रिपाठी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया

प्रयागराज। घूरपुर प्रयागराज के सुजौना में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डॉ0 विनोद कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहाँ पर उन्होंने मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एवं मैच समाप्त होने पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया । इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद दर्शकों एवं खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का एक हिस्सा है, शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य के लिए खेल एक महत्वपुर्ण एवं जरूरी क्रिया है। प्रत्येक मनुष्य एव हर एक माता-पिता को अपने बच्चों में खेल के लिए प्रेरित करना चाहिए। खेल को अपने जीवन मे महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए। ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके।
17 फरवरी 2022 जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट सेंधुवार में खेला गया फाइनल मैच कनजासा और गढ़ी हनुमना के बीच खेला गया जिसमें कंजा सा की टीम 14 वर्ड में 109 रन का लक्ष्य घड़ी हनुमाना की टीम को दिया घड़ी हनुमाना की टीम 2 गेंद शेष रहते हैं 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया और ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सावित्री नर्सिंग होम शंकरगढ़ के चेयरमैन डॉक्टर विनोद त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी परवेज आलम प्रधान लालापुर छविनाथ पाठक राजेश चतुर्वेदी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे