Breaking News

वरुण धवन को क्यों लगा वो हैं 1983 क्रिकेट टीम का हिस्सा

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की शूटिंग के दौरान जब एक बार वो सेट पर पहुंचे तो उन्हें लगा वो 1983 की विश्व विजेता इंडियनक्रिकेट टीम का भाग बन गया हैं.

Image result for अक्टूबर के सेट पर वरुण धवन को क्यों लगा वो हैं 1983 क्रिकेट टीम का हिस्सा

वरुण धवन ने मीडिया रिपोर्टर से हुई खास वार्ता में बोला कि उन्हें फिल्म ‘अक्टूबर’ के सेट 1983 की भारतीय टीम में खेलने वाली फिलिंग आ गई थी. इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि जब वह फिल्म के टीम के बारे में जान पाए तो वह अचरज में पड़ गए  तब उन्हें लगा कि वो तो विजेताओं की टीम का भाग हैं. वरुण ऐसा इसलिए सोच रहे थे क्योंकि फिल्म अक्तूबर की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है, जिन्हें अब तक एक नेशनल अवार्ड मिल चुका है. फिल्म के निर्देशक सुजीत गवर्नमेंट को अब तक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है. अविक मुखोपाध्याय, जोकि फिल्म के सिनेमेटोग्राफर है अब तक चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके है. इसके साथ ही उनके साउंड रिकार्डिस्ट ने भी तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है. संगीतकार सांतनु मोइत्रा एक नेशनल अवार्ड् जीत चुके है.

ऐसे में कुल 10 से 12 पुरस्कार विजेताओ के बीच कार्य करने के कारण उन्हें लगा कि ये तो 1983 वाली टीम लगती है जहां सब विजेता ही हैं. बताते चलें कि अभी तक वरुण धवन एक भी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं जीत पाए है.फिल्म ‘अक्तूबर’ एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन  बनिता संधू की मुख्य भूमिकाएं है.इस फिल्म के माध्यम से बनिता संधू बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू कर रही है. जिसे लेकर उन्होंने उत्साह भी जताया था. फिल्म ‘अक्तूबर’ 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में वरुण धवन एक अलग अंदाज में नजर आयेंगे.