Breaking News

लालू प्रसाद यादव को ना जाने कब न्याय मिलेगा: दिग्विजय सिंह

भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘लालू प्रसाद यादव को ना जाने कब न्याय मिलेगा? जिन लोगों ने चारा खाया और खिलाया वो खुलेआम घूम रहे हैं और लालू जी, जिन्होंने इस प्रकरण को सीबीआई को सौंपा, उन्हें सजा पर सजा सुनायी जा रही है। मेरी सहानुभूति लालू जी व उनके परिवार के साथ है।’

चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को सीबीआई की अदालत ने पांच साल और 60 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरष्ठि नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ना जाने उन्हें कब न्याय मिलेगा।

लालू यादव के फैसले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘बीजेपी की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।’

प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘अदालत में विचाराधीन किसी मामले पर इस तरह की टिप्पणी पर आश्चर्य हो रहा है। लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े कुछ मामलों में अदालत की ओर से पहले भी सजा सुनाई जा चुकी है और बाकी मामलों को लेकर निर्णय आना बाकी है। ऐसे में इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने की आवश्यक्ता ही नहीं है।’