Breaking News

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया

शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ये दिल्ली की दूसरी जीत थी। जबकि लखनऊ की ये 5 मैच में से दूसरी हार है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बदोनी के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फ्रेजर के दमदार अर्धशतक की मदद से 11 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत गई।

कुलदीप यादव (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जैक फ्रेजर मैकगुर्क (35 गेंद में 55 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (24 गेंद में 41 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी की। पंत और आईपीएल पदार्पण कर रहे मैकगुर्क ने तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 77 रन की साझेदारी की जिसमें पंत ने चार चौके और दो छक्के लगाये। ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के मैकगुर्क ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के जड़े।

एलएसजी की टीम को सात विकेट पर 167 रन रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि नवीन उल हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। आयुष बडोनी (नाबाद 55) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और आठवें विकेट के लिए अरशद खान (नाबाद 20) के साथ 42 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी से एलएसजी ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।बडोनी और अरशद की यह साझेदारी आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम 13 ओवर के बाद 94 रन पर सात विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन बडोनी ने 35 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।  कुलदीप ने लोकेश राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (आठ) और निकोल्स पूरन (शून्य) के अहम विकेट चटकाकर लखनऊ को बड़े झटके दिये। खलील अहमद को दो सफलता मिली जबकि इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर (छह रन) ने पहले ओवर में अरशद के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं और पृथ्वी साव (32 रन)  ने नवीन उल हक के खिलाफ दो चौके लगाये। यश ठाकुर ने चौथे ओवर में वार्नर को बोल्ड किया लेकिन मैकगुर्क ने छक्का जड़ खाता खोला। उन्होंने इसके बाद अरशद खान की गेंद को दर्शकों के पास भेजा। साव ने छठे ओवर में कृणाल पंड्या की लगातार गेंदों पर चौके लगाये जिससे पावर प्ले में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 62 रन हो गया। सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन ने साव का शानदार कैच लपका। साव ने 22 गेंद की पारी में छह चौके लगाये।

लखनऊ के गेंदबाजों ने इसके बाद कुछ समय के लिए दिल्ली के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रन गति को थोड़ा तेज किया। उन्होंने इसके साथ ही इस लीग में 3000 रन के आंकड़े को पूरा किया। बिश्नोई ने अगले ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर मैकगुर्क का आसान कैच टपकाया और पंत ने इसी ओवर में दो चौके जड़कर टीम के रनों का सैंकड़ा पूरा किया। मैकगुर्क ने जीवनदान का फायदा कृणाल के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मनाया। उन्होंने 14वें ओवर में ठाकुर के खिलाफ चौका और तीन रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसी ओवर में पंत ने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया जिससे पहली बार जरुरी रनों का आंकड़ा गेंद से कम हो गया। नवीन ने मैच के 15वें ओवर में मैकगुर्क को पवेलियन की राह दिखायी और फिर बिश्नोई की गेंद को क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश में पंत स्टंप हो गये। साई होप (नाबाद 11 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 15 रन) ने इसके बाद जरूरी बनाकर औपचारिकता पूरी की। इससे पहले क्विंटन डिकॉक (19 रन) ने पारी की पहली ही गेंद पर खलील के खिलाफ चौका जड़ने के बाद ओवर का अंत भी इसी अंदाज में किया। कप्तान राहुल ने तीसरे ओवर में इस गेंदबाज का स्वागत कवर क्षेत्र के ऊपर से छक्का लगाकर किया लेकिन बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने डिकॉक को पगबाधा कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

उन्होंने अपने अगले ओवर में देवदत्त पडिक्कल (तीन रन) को भी चलता किया। राहुल इस बीच इशांत शर्मा की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के साथ छठे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये मुकेश का स्वागत लगातार दो चौके से किया जिससे लखनऊ के रनों का पचासा पूरा हुआ। चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे कुलदीप ने आठवें ओवर में लगातार गेंदों पर स्टोइनिस और पूरन (शून्य) को आउट कर बड़े झटके दिये। इस खब्बू गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में राहुल का शिकार किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका शानदार कैच लपका और फिर मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ सफल रिव्यू लिया।

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आये दीपक हुड्डा (10) 12वें ओवर में इशांत की गेंद को हवा में खेल गये और वार्नर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। अगले ओवर में मुकेश कुमार ने कृणाल पंड्या (तीन) को आउट किया जिससे लखनऊ ने 94 रन पर सातवां विकेट गंवा दिया। आयुष बडोनी ने लगातार दो चौके लगाकर रन गति तेज करने की कोशिश की। उन्होंने 18वें ओवर में खलील की गेंद को दर्शकों के पास भेजा तो अरशद  ने भी इस ओवर में चौका लगाकर उनके आंकड़े को खराब किया।

बडोनी ने 19वें ओवर में मुकेश के खिलाफ चौका लगाकर 31 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में आईपीएल करियर का तीसरा पचासा पूरा किया। बडोनी और अरशद दोनों ने आखिरी ओवर में इशांत के खिलाफ  एक-एक चौका लगाया जिससे टीम ने आखिरी तीन ओवर में 39 रन बटोरे।