Breaking News

लक्ष्य टीम अयोध्या द्वारा निःशुल्क लक्ष्य कोचिंग सेन्टर का हुआ शुभारंभ

वाजिदपुर अयोध्या- रुदौली तहसील क्षेत्र के राम जानकी का पुरवा में लक्ष्य टीम अयोध्या की द्वारा निःशुल्क लक्ष्य कोचिंग सेन्टर कि शुभारंभ किया गया। जिसमें लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन के संयोजक अमरपाल सिंह लोधी जी के निर्देशन पर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम लक्ष्य टीम अयोध्या के जिला अध्यक्ष राम सिंह लोधी ने बच्चों के अभिभावकों से वार्तालाप करते हुआ कहा अच्छी शिक्षा देकर हम सब अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य की अग्रसर कर सकतें है। जिससे बच्चे छोटे- छोटे गांवों से निकलकर ही डाक्टर,इंजीनियर, डीएम सहित विभिन्न पदों पर पहुंचकर माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। वही महामंत्री बुधराम लोधी ने कहा कि हम सभी जागरुक होकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे तभी तो बच्चें नवोदय जैसी कक्षाओं में एडमीशन लेगें जिसमें उनकी पढाई का खर्च सरकार वहन करेगी तथा कम्पटीशन बीट कर अच्छे पदों पर पहुंचकर समाज व गांव व प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इसी क्रम में सभी अभिभावक एवं बच्चों ने संकल्प लिया कि अब हम पढ़ेंगे और अपने बच्चों को पढ़ाएंगे क्योंकि शिक्षा के माध्यम से हम अपना और अपने समाज का नाम रोशन कर सकते हैं इस लक्ष्य टीम के द्वारा निःशुल्क कोचिंग संस्थान के द्वारा इसी अलख को जगाने का कार्य किया जाएगा।
वही उद्घाटन समारोह में लक्ष्य टीम के स्वयंसेवक रामेश्वर लोधी, विनोद कुमार लोधी, विनय कुमार लोधी, हरिश्याम लोधी,पवन लोधी,सत्यनाम लोधी,विनय लोधी,रंजीत लोधी,रोहित लोधी अजय लोधी,दिलीप लोधी,अमित लोधी,राम कैलाश लोधी, रितेश लोधी, जयराम लोधी, प्रभाकर लोधी,विवेक लोधी लक्ष्य स्वयंसेवक सहित सैकड़ों की संख्या बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहें।