Breaking News

रूदौली क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न

वाजिदपुर(अयोध्या)।रूदौली विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ चुनाव के दौरान लोगो ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया।चुनाव के दौरान हिंदू व मुस्लिम समुदाय की महिलाओ ने भी चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर मतदान किया और कहा कि हमारा मतदान देश को और मजबूत करने में योगदान करेगा। वहीं क्षेत्र के भेलसर ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 13,14 व 15 को माडल बूथ बनाया गया जिसे खूब अच्छी तरह से गुब्बारों से सजाया गया यह सब कार्य ग्राम प्रधान भेलसर मोहम्मद अलीम गय्यम की देख रेख में कराया गया जहां मतदाताओं के बैठने के लिए टेंट लगाकर उसमें मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई व पानी आदि की व्यवस्था की गई जो देखने लायक था उसी टेंट में बीएलओ अनिता श्रीवास्तव व जुगुल किशोर श्रीवास्तव और राम अवध आदि ने उसी टेंट ने बैठकर जिन मतदाताओं के पास पर्ची नही थी उन्हें मतदान करने के लिए पर्ची बनाकर दे रहे थे। रूदौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान को लेकर बूथों का निरीक्षण करने निकले एडीएम ने भेलसर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के मॉडल बूथ का निरीक्षण किया और उन्होंने इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान की काफी सराहना की।वहीं एडीएम से पत्रकारों ने वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम न होने व वोटर लिस्ट में डिलीट लिखे होने पर पूछने पर उन्होंने बताया कि जिसका वोटर लिस्ट में नाम है उसका वोट पड़ेगा जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उसका वोट नहीं पड़ेगा। वहीं क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हवाना के प्राथमिक विद्यालय में मतदान कर्मियों की लापरवाही के कारण 7 बजे शुरू होने वाला मतदान 45 मिनट देर से शुरु हुआ जहां मतदाताओं की काफी भीड़ लग गई।शांति पूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य क्षेत्राधिकारी रुदौली सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रुदौली स्वप्लिन यादव अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रो का भर्मण करते रहे।वहीं कोतवाल रूदौली शशिकांत यादव अपनी पुलिस टीम के रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भर्मण करते रहे वहीं भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ ग्राम पंचायत अल्हवाना, ग्राम पंचायत भेलसर,अहरौली,बनगावां आदि गांवों के मतदान स्थलों का भर्मण करते रहे।