Breaking News

यूपी बिहार बॉर्डर पर नदी के रास्तों पर पुलिस की रही कड़ी नजर

लार रोड। विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था जहां अर्धसैनिक बल के जवानों के हाथों रही वहीं यूपी-बिहार सीमा के नदी घाटों की सुरक्षा पीएसी जवानों को सौंपा गया था नाव के साथ पीएसी के जवान 24 घंटे जमे रहे आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की गई मतदान संपन्न होने के बाद पीएसी जवानों को नाव के साथ नदी घाट से हटाया गया इस बार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हो गया था यूपी बिहार बॉर्डर के 26 स्थानों पर जहां बैरियर लगाकर सीमा को सील कर दिया गया था वही लार थाना क्षेत्र में पडने वाले नदी घाटों को भी चिन्हित कर लिया गया बुधवार की रात से ही चुरिय मेहरौना गढ़वा रतनपुरा परासी चकलाल पटने जी व करमहुआ मैं सीएससी जवानों को नाव के साथ तैनात कर दिया गया क्योंकि इन स्थानों से बिहार के लोग भी नाव के रास्ते यूपी की सीमा में आते रहते हैं पूरी रात व गुरुवार को दिनभर पीएसी जवानों की वहां तैनाती रही बिहार से आने वाले वाहनों की पुलिस ने सघन तलाशी ली।