Breaking News

मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो गांवों के लोग मतदान के बहिष्कार पर अडिग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो गांवों के लोग अधिकारियों के समझाने के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार के अपने निर्णय पर अडिग हैं। लंबे समय से गांव तक सड़क की मांग कर रहे कोट अमोड़ी और सैदर्का गांवों के लोगों का कहना है कि अपनी अनदेखी के कारण उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है। दोनों गांवों में करीब 200 मतदाता हैं। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मतदान के दिन भी उन्हें मनाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने।

इससे पहले भी अपर जिलाधिकारी उन्हें मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर चुके हैं। एक ग्रामीण हरीश ने कहा कि गांव वालों के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। चंपावत के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि हर मतदाता को अपना वोट देने के लिए जागरूक किया जाए। चंपावत, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच सीधा मुकाबला है।