Breaking News

बांस और बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति

मऊ। जिले के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के इंदारा गांव के ओटोपुर मुहल्ले में बांस और बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे मुहल्ले के लोगों में दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के इंदारा ओटोपुर मुहल्ले में बांस बल्ली के सहारे बिजली चल रही है।ऐसा नही है की विभागीय अधिकारी नही जान रहे हैं।सब कुछ जानने के बाद भी जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे बैठे हैं। जिससे ओटोपुर मुहल्ले की बिजली आपूर्ति के लिए लगे एलटी लाइन की सप्लाई बास और बल्ली के सहारे की जा रही है। ग्रामीण अशोक कुमार,मजहर, इम्तियाज मारूक नवी आदि लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार पोल लगाने की मांग की गई, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हम मुहल्ले के लोगों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई अश्वनी चौहान ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं था। खम्हे के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जब खम्हे आ जायेगा तो लगा दिया जाएगा।