Breaking News

पेपर लीक मामले पर भड़के इमरान हाशमी

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) के के गणित का पेपर लीक होने  दोबारा आयोजन के निर्णय से केवल स्‍टूडेंट्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियां भी खासी निराश हैं पिछले दिनों अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने वाले फरहान अख्तर, फिल्‍ममेकर राहुल ढोलकिया, एक्‍टर इमरान हाशमी  विवेक ओबरॉय ने इस मामले पर निराशा जताई है दरअसल सोमवार (26 मार्च) को के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था, जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के विद्यार्थियों के बीच हड़कंप मच गया था विद्यार्थियों का तनाव सीबीएसई के इस दावे पर भी दूर नहीं हुआ कि उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है

Image result for पेपर लीक मामले पर भड़के इमरान हाशमी

सीबीएसई ने बुधवार को बोला कि वह प्रश्न लेटर के लीक होने के बाद कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के गणित और अर्थशास्त्र की इम्तिहान फिर से कराएगा इस बीच दिल्ली पुलिस की प्रश्न लेटर लीक मामले की जांच जारी है फरहान ने गुरुवार प्रातः काल ट्वीट कर कहा, “उन विद्यार्थियों के लिए बुरा महसूस हो रहा है, जिन्हें बिना किसी गलती के फिर से इम्तिहान में बैठना होगा यह बहुत ही अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है मैं कामना करता हूं कि उन्हें साहस मिले ‘

विवेक ने प्रश्न लेटर के लीक होने को अस्वीकार्य और अनुचित बताया उन्होंने कहा, “सीबीएसई मामले के बारे में जानकर बहुत निराशा हुई यह विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य औरअनुचित है जिन्होंने इसके लिए बहुत मुश्किल परिश्रम किया था मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करता हूं कि वह अपनी तैयारियों पर इसका असर न पड़ने दे  यह सोचे कि यह बेहतर करने का दूसरा मौका है ”

बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक के मामले में दिल्ली पुलिस राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के मालिक विक्की से पूछताछ कर रही है, जिसकी शिकायत सीबीएसई ने फैक्स के जरिए की थीपुलिस के मुताबिक, ‘सीबीएसई ने शिकायत में हमें कुछ नंबर दिए थे उनके आधार पर हम कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं ये पता लगा रहे हैं कि इस पेपर लीक का सोर्स क्या है जिन स्टूडेंट्स के पास व्हाट्सऐप पर ये पेपर आया था, उनसे पूछताछ की जा रही है, कुछ कोचिंग सेंटर के टीचर्स से भी पूछताछ हो रही है ‘