Breaking News

षड़यंत्र करने की राजनीति खत्म होने के कगार पर: आरती तिवारी

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा में बेरासपुर, मलखानपुर, कुम्हिया, अरवत, रैव्वा रुपापुर, नेव कबीरपुर, बनकठवां में आयोजित जनआशीर्वाद सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में जनता विकास को महत्व दे रही है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को जमीन पर सार्थक करने वालों का समर्थन कर रही है। षड़यंत्र व गुमराह करने की राजनीति अब खत्म होने के कगार पर है। गोसाईगंज विधानसभा में भाजपा को मिल रहा अपार जनसमर्थन व चैपाल में उमड़ने वाली भीड़ इसका परिचायक है।
उन्होने कहा कि विधान सभा के हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकता रही है। जिसके लिए हर व्यक्ति की अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया गया। कोविड काल में हर जरुरमंद की आवश्कताओं की पूर्ति की गयी। भाजपा के कार्यकर्ता लगातार अपने जीवन का परवाह किये बिना आम जनता के बीच रहे। सुशासन को जनता पिछले पांच साल से देख रही है। बिना भेदभाव हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया। असत्य बोलकर गुमराह करने की राजनीति का जवाब सत्य का प्रकाश दे रहा है।