Breaking News

परीक्षार्थियों के चेहरे पर झलकी खुशी , हाईस्कूल पहला हिंदी का पेपर सम्पन्न हुआ

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहली पाली में दसवीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के तहत हाईस्कूल का पहला पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पौने 12 बजे परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर सुकून के साथ-साथ खुशी भी दिखाई पड़ी।

दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा का हिंदी का पेपर होगा। गोंडा जिले के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रोजवुड इंटर कॉलेज, बालपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज समेत 143 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हुआ। हाईस्कूल के हिन्दी विषय परीक्षार्थी सुबह साढ़े आठ बजे से केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। वहीं सचल दलों के साथ ही ऑनलाइन मानिटरिंग की गई है। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान का पेपर है। शाम 5:15 बजे तक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

22 फरवरी से नौ मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चलेंगी। परीक्षा देकर निकले राजकुमार शुक्ला और पूजा सिंह ने बताया कि हिन्दी का पेपर अच्छा रहा। हमने पूरे प्रश्नों का उत्तर लिखा है। सलोनी विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ प्रश्न कठिन लगे लेकिन उन्हें भी पूरा लिखा है। राजकीय बालिका विद्यालय में पेपर देने के बाद बाहर निकलीं आंचल शुक्ला और लक्ष्मी ने बताया कि हिन्दी का पहला पेपर बहुत कठिन नहीं रहा। सारे प्रश्न सामान्य रहे।
बाराबंकी: शांतिपूर्ण ढंग से 117 केंद्रों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बृहस्पतिवार को 117 केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहली पाली में घने कोहरे के बीच सुबह से ही सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। केंद्र पर पहुंचे छात्र छात्राओं ने सबसे पहले नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची से अपने रोल नंबर के जरिए कक्ष की जानकारी ली। इसके बाद केंद्र पर तैनात महिला एवं पुरुष शिक्षकों ने परीक्षकों की गहन तलाशी ली।

बोर्ड के निर्देशों के अनुसार सुबह 8.30 बजे हिंदी की परीक्षा शुरू कराई गई। नकल बिन पठित परीक्षा संपन्न करने के लिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पांच सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर हर कक्षा की सघन तलाशी ली। वहीं कंट्रोल रूम से पल पल की निगरानी की जा रही है। फिलहाल सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है। पहली पाली में 44500 बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे हैं।

इस बार प्रदेश के 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में सेंधमारी, किसी भी तरह की गड़बड़ी, अफवाह फैलाने और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस वर्ष परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में ही संपन्न होंगी।

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को कहा था कि किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उसका प्रश्नपत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप, सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से वायरल किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों के साथ ही चिह्नित 16 जिलों में एसटीएफ, एलआईयू विशेष निगरानी रखेगी। प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे। कॉपी संकलन केंद्रों व स्ट्रांग रूम पर तीसरी आंख से नजर रखने के साथ ही 24 घंटे सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे। नकल रोकने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है।