Breaking News

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीड़ित बच्चों को पोषाहार वितरित किया

बुलन्दशहर। जनपद के क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उचित उपचार के साथ साथ पोषाहार का वितरण समय समय पर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वयं के द्वारा गोद लिए गए एवं अन्य अधिकारियों द्वारा क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को पोषाहार के पैकेट (बादाम, बिस्कुट, दलिया, चना, गुड़, गज्जक, बोर्नविटा एवं सेब) वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर बच्चों के परिजनों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि बच्चों को पोषक आहार खिलाते हुए उनका विशेष ख्याल रखे। जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए जाने पर उनके स्वास्थ्य का भौतिक सत्यापन भी किया जाए। साथ ही बच्चों को प्रत्येक माह में पोषाहार का वितरण करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग भी की जाए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, डीटीओ श्री सीपीएस गौतम उपस्थित रहे।