Breaking News

ओलंपिक 2020: भारत की शेरनियों ने हारकर भी रच दिया इतिहास, तारीफ में पीएम ने भी कह दी बड़ी बात

इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाईं । लेकिन इस टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है । बेटियों पर पूरे देश को नाज है और इसी लिए सब बस उन्‍हें शाबाशी ही दे रहे हैं । खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बेटियों की इस टीम को बधाई दी और हौसला बढ़ाया ।

4-3 से हारी टीम इंडिया

आज ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने महिला हॉकी टीम को 4-3 से हरा दिया । आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था । लेकिन आज का मुकाबला, 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराने से भारत की शेरनियां चूक गईं । कांस्‍य पदक आते-आते रह गया । लेकिन देश उनकी इस कामयाबी पर उन्‍हें सलाम कर रहा है ।

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महिला हॉकी का हौसला बढ़ाया, उन्‍होंने कहा कि हम एक पदक से चूक गए, लेकिन यह टीम न्यू इंडिया की भावना को दर्शाती है । पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘’हम महिला हॉकी में एक पदक से चूक गए, लेकिन यह टीम न्यू इंडिया की भावना को दर्शाती है, जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ओलंपिक्स में टीम की सफलता भारत की युवा बेटियों को हॉकी को अपनाने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. इस टीम पर गर्व है.’’

सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन, हमें गर्व है

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘’हम अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम के प्रत्येक सदस्य को उल्लेखनीय साहस, कौशल और लचीलापन का आशीर्वाद प्राप्त है. भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है.’’