Breaking News

एनटीपीसी टांडा में 51वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

अम्बेडकर नगर।एनटीपीसी टांडा में 51वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सुरक्षा सप्ताह 04 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। 04 मार्च को प्रातः 10.00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क में मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय सुरक्षा झंडा फहराया एवं उपस्थित सारे कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित करना चाहिए ताकि हम परिवार के साथ-साथ संस्था एवं देश के उन्नति में सहायक हो सकें। इसके पश्चात सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस वर्ष की सुरक्षा थीम है ‘‘सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें‘‘।
इस अवसर पर बी.सी.पोलई, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आर.के.सिंह, महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन), डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), यू.एस.बोस, महाप्रबंधक (सी.एंड आई.), अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (एफ.जी.डी.), एस.एस.एस. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), पी.एल.नरसिम्हा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), एस.एन.पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सुधीर कुमार, उप महाप्रंबधक (सुरक्षा) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथां कर्मचारीगण उपस्थित रहे।