Breaking News

आतंकियों को आर्थिक मदद देने के मामले में बीजेपी नेता सहित दो को उम्रकैद

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने एक बीजेपी नेता सहित दो लोगों को आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई हैं। इनको 1000 करोड़ के वित्तीय घोटाले और आतंकी फंडिंग मामले का दोषी पाया गया। एनआईए के वकील दिलीप दास ने जानकारी दी कि इस मामले में आतंकी संगठन डीएचडी के कमांडर जेवेल गरलोसा और बीजेपी नेता निरंजन होजाई, सहित मोहेत होजाई को सजा सुनाई गई है।

अदालत ने आरोपियों को करीब 1000 करोड़ रूपये की हेरा फेरी और कथित धोखा धड़ी के मामले में दोषी पाया हैं। ये सभी आरोपी कथित रूप से आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराते थे। मोहेत होजाई पहले से जेल में है जबकि जेवेल गरलोसा और निरंजन होजाई को बाद में गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निरंजन भाजपा के निर्वाचित सदस्य भी हैं। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता बिजन महाजन ने बताया कि असम की बीजेपी गोहाटी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है, ताकि पार्टी नेता निरंजन होजाई को इससे आजादी मिल सके।