Breaking News

अखिलेश को नहीं मिल रहा सही ठिकाना, बंगला खाली करने के लिए मांगा और वक्त

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने के लिए वक्त मांगा है.

अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है. जिसमें समय की कमी और अभी तक कोई उचित जगह ना मिल पाने का तर्क देकर वक्त मांगा गया है.

वहीं, दूसरी तरफ जहां मुलायम सिंह किराए का बंगला का तलाश रहे हैं तो मायावती भी सरकारी बंगला खाली कर अपने निजी मकान में शिफ्ट होने जा रही हैं. अपने सीएम रहने के दौरान ही मायावती ने 9 मॉल रोड का यह बंगला खरीदा था और इसे भी उसी लाल पत्थरों से बनवाया था जिस लाल पत्थरों से स्मारक बनवाने के लिए वह जानी जाती हैं.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि वह लखनऊ में अपना सरकारी आवास 4 कालिदास मार्ग खाली कर देंगे. उन्होंने वहां से अपना सामान भी हटाना शुरू कर दिया है. वहीं एक और पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह भी अपना बंगला खाली कर रहे हैं.