Breaking News

अरिजीत सिंह ने बताया, ‘सलमान ने सुबह झिड़कते हुए रिप्लाई किया’

salman-arijit

अरिजीत सिंह जिनका नया गाना सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ से हटा दिया गया। सलमान के मन में हुई गलतफहमी के लिए पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अरिजीत ने माफी तक मांगी, लेकिन लगता है कि बात अब भी नहीं बनी और अब वह सब सही करने की कोशिश में सलमान के घर जाने की तैयारी में हैं। हालांकि, सलमान की टीम ने कहा है कि वह नाराज नहीं और ऐसा कोई मुद्दा ही नहीं है।

मंगलवार करीब रात 11 बजे अरिजीत ने सोशल मीडिया पर सलमान के नाम अपना माफीनामा पोस्ट कर सबको चकित कर दिया। यह सब तब हुआ जब अरिजीत को पता चला कि सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए गाया हुआ उनका गाना ‘जग घूमिया’ फिल्म से हटा दिया गया है। वैसे बता दें कि यह मामला आजकल का नहीं, बल्कि बात दो साल पुरानी यानी साल 2014 की है। हुआ यूं कि एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला। जब अरिजीत को अवॉर्ड के लिए मंच पर बुलाया गया तो सलमान ने उन्हें मजाक में पूछा, ‘सो गए थे?’ तो अरिजीत ने उनके होस्ट करने के अंदाज़ को लेकर जवाब में कह डाला, ‘आपलोगों ने सुला दिया था यार तब से।’ फिर क्या था, सलमान ने बिना किसी तैयारी के जवाह में उनके उसी गाने को निशाने पर ले लिया, जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया जा रहा था। उन्होंने अवॉर्ड और बधाई देने से पहले यहां तक कह डाला, ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, जब ऐसे गाने (तुम ही हो) बजते रहेंगे तो इसमें तो नींद ही आएगी यार।’

हालांकि, सलमान के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि उस रात जो कुछ भी हुआ वह सब सिर्फ हंसी-मजाक था। उन्होंने कहा, ‘सलमान वैसा ही मजाक कर रहे थे, जैसा कि अरिजीत ने किया। ऐसी कोई दुर्भावना नहीं थी। इस मामले को लेकर उन्हें बेकार में दबंग ठहराया जा रहा है। यह सब सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि फिल्म सुल्तान में अरिजीत का गाया हुआ गाना हटा दिया गया, लेकिन यह सिर्फ सलमान का नहीं, बल्कि प्रड्यूसर, डायरेक्टर और मार्केटिंग से जुड़े लोगों का फैसला है। अरिजीत को लेकर सलमान के मन में कोई शिकायत नहीं।’

अरिजीत ने जो फेसबुक पर सलमान से माफी मांगते हुए पोस्ट डाला था, उसे उन्होंने इस दौरान डिलीट भी कर दिया और लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरा लेटर किसी न किसी तरह उन्हें मिल ही जाएगा और पता है कि इन बातों को लेकर मुझे उल्टी प्रतिक्रिया मिलेगी। प्रार्थना कर रहा हूं…।’ मतलब साफ है कि अरिजीत को अब भी लगता है कि भाई उनसे नाराज हैं।

अरिजीत ने बताया कि वह एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में काम कर रहे थे, जब मुकेश भट्ट उन्हें उस अवॉर्ड शो में लेकर गए। वह इतने थके हुए थे कि वह थोड़ी देर के लिए सो गए थे। उन्हें कुछ भी तब तक समझ नहीं आया जब तक कि किसी ने उन्हें जगाया नहीं। उन्होंने कहा, ‘मैं नर्वस भी था, क्योंकि यह मेरा पहला अवॉर्ड शो था। सलमान ने मेरी तरफ देखा और हंसने लगे, क्योंकि वाकई में मैं चप्पल और कैजुअल कपड़ों में विनर जैसा नहीं लग रहा था। जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं सो गया था? तो घबराहट और नर्वस होने के कारण मेरे मुंह से वह गलती से निकल गया। वह उनपर या किसी खास पर निशाना नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि मुझे यह नहीं कहना चाहिए था। मैं सलमान के काम का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे बहुत खराब लग रहा है। जब उन्होंने स्टेज पर मुझे गले लगाया तो मैंने उनके कान में कहते हुए माफी भी मांगी। उसी रात मैंने उन्हें ‘सॉरी’ कहते हुए एक बड़ा माफीनामा भेजा। उन्होंने सुबह झिड़कते हुए रिप्लाई किया और सलाह दी कि मुझे कैसा व्यवहार करना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह भी लिखा उन्हें कोई दिक्कत नहीं, जिससे मैं खुश हो गया और चैन की सांस ली। बाद में मुझे एहसास हुआ कि ऐसा नहीं है और वह अब भी नाराज हैं और पिछले लगभग 3 सालों से मैं उनसे माफी मांग रहा हूं।’

अरिजीत ने कहा कि ‘समझावां’ गाना सलमान की ईद रिलीज़ के लिए तैयार करवाया गया था और तब उन्हें लगा कि आखिरकार उनके बीच अब सब ठीक हो गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि शायद उन्होंने मुझे माफ कर दिया और गाना रिकॉर्ड किया। सबने इसे ओके किया, लेकिन आखिरी रात को मैंने सुना कि फाइनल मास्टर में वह मेरी आवाज नहीं चाहते। इससे मुझे काफी दुख हुआ।’

अब अरिजीत सलमान के घर पहुंचने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार मैंने उनसे माफी मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, ताकि मेरी बात उन तक पहुंच जाए। मुझे पता था कि लोग इसे गलत अर्थ में लेंगे और जब भड़काऊ बहस होने लगीं तो लगा कि मुझे यह डिलीट कर देना चाहिए। मैं तब मुंबई में नहीं था, जब मैं आउंगा तो उनके घर जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि वह एक न एक दिन सब भुला देंगे और मेरे साथ सब अच्छा होगा।’

हालांकि, अरिजीत के इस माफीनामे से उनके फैन्स बड़े नाराज़ है। अरिजीत ने अपने फैन्स को अपना शुभचिंतक बताते हुए उनसे इस तरह का रिऐक्शन न देने की अपील की है।