Breaking News

चीन में बढ़ते कोरोना के बीच क्यों मची हुई है नीबू की होड़, तिगुने हुए दाम

चीन में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चीन महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। सीएनएन एक स्टडी के जरिए ये तक बता दिया है कि कोरोना की इस लहर से चीन में दस लाख लोगों की जान भी जा सकती है। इस बीच चीन में अचानक नींबू की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे कीमतें आसमान छूने लगी है। इससे नींबू किसानों का बिजनेस रातों-रात एकदम से बढ़ गया है। दरअसल, चीन के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए प्राकृतिक उपचारों का सहारा ले रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक किसान वेन ने बताया कि नींबू के मार्केट में आग लगी हुई है।

वेन दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन के एन्यू में 130 एकड़ जमीन में नींबू उगाता है। उसने बताया कि पिछले हफ्ते से उसकी बिक्री 20 से 30 टन प्रति दिन की हो गई है। पहले केवल ये 5 या 6 टन रोजाना थी। सिचुआन प्रांत चीन के करीब 70 फीसदी फलों का उत्पादन करता है। नींबू के भाव पिछले चार से पांच दिनों के भीतर ही दोगुने हो गए हैं। पहले जो नींबू 4 युआन प्रति किलो में मिल रहा था। वो अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अपने इम्यून सिस्टम को ठीक रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर चीजें खरीद रहे हैं। देश में डिब्बाबंद पीले आडू की उच्च मांग भी देखी जा रही है। नींबू और कुछ विटामिन सी से भरपूर फलों के अलावा चीन में बुखार, दर्द निवारक और फ्लू की दवाओं की खरीदारी में भी तेजी देखी जा रही है।