Breaking News

VIRAL VIDEO: चर्च में जीसस क्राइस्‍ट के स्टैच्यू ने खोली आंखें, मेक्सिको में चमत्कार का दावा!

lord-jesusनई दिल्ली। मैक्सिको से एक ऐसी खबर आई है जिसने सोशल मीडिया सहित तमाम जगहों पर हंगामा मचा रखा है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस बार एक ऐसी चौंकाने वाली वीडियो वायरल हो रही है जिसमें जीसस क्राइस्‍ट की मूर्ति की बंद आंखें खुलती हुई नज़र आ रही हैं। ये घटना मेक्सिको के एक चर्च की बताई जा रही है। हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता अभी भी संदिग्ध है।

पैरानॉर्मल एक्‍सपर्ट होने का दावा करने वालीं इवान एश्‍कैमिला ने वीडियो को प्रमाणिक बताया है और कहा है कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। उनका दावा है कि 20 पैरानॉर्मल एक्‍सपर्ट्स और पादरियों ने हफ्तों तक इस वीडियो को देखा है और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जीसस ने आंखें खोली थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो जून में रिकॉर्ड किया गया है। दरअसल, एक शख्स चर्च में मोबाइल से जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू की वीडियो बना रहा था। वो जैसे ही जीसस के चेहरे की ओर जूम करता है, उनकी आंखें खुली दिखती हैं। मुश्किल से दो सेकंड बाद ही क्राइस्ट के स्टैच्यू की पलकें बंद हो जाती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैल्‍ट‍िलियो स्‍थ‍ित रोमन कैथोलिक चर्च ने इस वीडियो को खारिज करते हुए इसे देखने तक से इनकार कर दिया। दुनिया भर में बहुत सारे लोगों का मानना है कि इस वीडियो में एनिमेशन का इस्‍तेमाल करके ईसा मसीह को आंखें खोलते हुए दिखाया गया है।

देखें ये VIDEO–