इलाहाबाद। बिहार के सीएम और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इलाहाबाद के फूलपुर में पार्टी के मंडलीय सम्मेलन को संबोधित किया। मंच से उन्होंने यूपी में शराबबंदी का मुद्दा उठाया और कहा कि, ”एटा में जहरीली शराब से मौतों की अखबार में खबर पढ़कर चौंक गया। यूपी सरकार कहती है हमारे यहां गन्ना ज्यादा, गन्ने से शराब न बनवाएं। गन्ने से स्प्रिट की जगह एथेनॉल बनाए यूपी, एथेनॉल से किसानों को ज्यादा लाभ होगा। वहीं, मोदी की तारीफ की और कहा कि गुजरात में मोदी ने शराब बंद की। बीजेपी शासित राज्यों में शराब बंद कराएं मोदी।
नीतीश ने कहा, हमने बिहार में महिलाओं को आगे बढ़ाया, निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया। बिहार में स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी, 9वीं क्लास की लड़कियों को साइकिल बांटी। शराब बंदी के खिलाफ हमने अभियान चलाया, शराब से परिवार आर्थिक रुप से कमजोर हो गए थे। यूपी में शराब बंदी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं, शराब बंदी के लिए महिलाओं के सम्मेलन कराएंगे। यूपी सरकार कहती है हमारे यहां गन्ना ज्यादा, गन्ने से शराब न बनवाए यूपी सरकार।