Breaking News

4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, आतंकियों के पास से तीन आईडी बम भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

हरियाणा के करनाल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आतंकवाद के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन चार संदिग्ध आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। इसके अलावा उनके पास से गोलियां और बारूद के कंटेनर भी मिले हैं। आतंकियों के पास से तीन आईडी बम भी मिले हैं। फिलहाल सभी की जांच की जा रही है।

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मधुबन थाने में FIR दर्ज़ की है। खबर के मुताबिक यह चारों आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़े हुए थे। इन्हें पकड़ने के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चला रखा था। चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। यह चारों पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे।