Breaking News

16 मई 2022 को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, काशी के ज्योतिषाचार्य से जानें जरूरी बातें

वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण लगेगा। साल का पहला चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को लगेगा। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। साल 2022 में लगने वाले दोनों चंद्रग्रहण ही पूर्ण होंगे। साल का पहला चंद्रग्रहण दुनिया के कई देशों में दिखाई देगा। इस चंद्रग्रहण का असर भारत में कम पड़ेगा।

काशी के ज्योतिषाचार्य पं. श्रीराम द्विवेदी के अनुसार, साल का पहला चंद्रग्रहण 16 मई 2022 दिन सोमवार को सुबह 08 बजकर 59 मिनट पर लगेगा और सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा। भारत में इस ग्रहण की दृश्यता शून्य होगी, इसलिए यहां पर सूतक काल मान्य नहीं होगा।

साल का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा?

साल का दूसरा चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा। जब पृथ्वी पर छाया चंद्रमा पर आती है तो चंद्र ग्रहण लगता है।

वैशाख पूर्णिमा 2022 स्नान दान-

उदया तिथि के अनुसार, स्नान दान की वैशाख पूर्णिमा 16 मई को है। चंद्रग्रहण के समापन के बाद पूर्णिमा का स्नान दान किया जा सकेगा।