Breaking News

T20 WC: ये 3 हैं टीम इंडिया के मैच विनर, जानें किस टीम में कौन-सा धुरंधर

pd logएशिया कप-2016 के फाइनल मुकाबले में कैप्टन धोनी ने अहम मौके पर आकर जिस तरह से बैटिंग की, उससे एक बार फिर साबित हो गया कि वे ही बेस्ट फिनिशर हैं। धोनी के अलावा विराट और युवराज सिंह भी इस रोल के लिए परफेक्ट माने जा सकते हैं। कई बड़े मुकाबलों में इन तीनों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बल पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
धोनी को विराट ने बताया बेस्ट फिनिशर
एशिया कप में बांग्लादेश पर 8 विकेट से मिली खिताबी जीत के बाद विराट ने धोनी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा- हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेला। शिखर के बाद मैंने और धोनी अपना बेस्ट दिया। ऐन वक्त पर विकेट गिरा और कप्तान धोनी आये और उन्होंने वह किया जो वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर सकते हैं। वह वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। कुल मिलाकर यह शानदार मैच था।
अब तक के वर्ल्ड कप विजेता
– 2007 : टीम इंडिया
– 2009 : पाकिस्तान
– 2010 : इंग्लैंड
– 2012 : वेस्ट इंडीज
– 2014 : श्रीलंका
क्वालिफायर राउंड में हिस्सा ले रही हैं ये टीमें
फिलहाल क्वालिफायर राउंड चल रहा है जो 13 मार्च तक चलेगा। बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, हांगकांग, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और ओमान की टीमें दो ग्रुप में हिस्सा ले रही हैं। इन्हीं में से दो टीमें सिलेक्ट होकर 15 मार्च से होने वाले मेन राउंड में हिस्सा लेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
खिलाफ कब कहां
vs न्यूजीलैंड 15 मार्च, 2016 नागपुर
vs पाकिस्तान 19 मार्च, 2016 कोलकाता
vs TBC 23 मार्च, 2016 बेंगलुरु
vs ऑस्ट्रेलिया 27 मार्च, 2016 मोहाली
फाइनल 3 अप्रैल, 2016 कोलकाता