Breaking News

T-20 वर्ल्ड कपः सचिन ने धोनी के बैट में सुनी जीत की ‘आवाज’

sachin-dhoniनई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के अभियान से पहले ही महान बल्लेवाज सचिन तेंदुलकर को धोनी के बल्ले से जीत की आवाज सुनाई दी है। सचिन ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी खबर है।

पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण धोनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था, लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की।

तेंडुलकर ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फॉर्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है। मैंने धोनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है। यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है।’

उन्होंने कहा, ‘धोनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है। सालों से वह परिपक्व हुए हैं। जब वह तनाव में होते हैं तब भी नहीं दिखाते जो अच्छा संकेत है। अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है, तो टीम में डर पैदा हो जाता है। लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं है।’

युवराज ने भी फॉर्म मे वापसी के संकेत दिए हैं और तेंडुलकर ने उनके संदर्भ में कहा, ‘एशिया कप के दौरान मैंने देखा कि उसकी मानसिकता बदली है जो भारत के लिए अच्छा है। धोनी की तरह ही बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान आने वाली आवाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे अहम युवी का फुटवर्क है। जहां तक ‘गेम चेंजर’ की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है। उसका ऐक्शन भ्रम में डालने वाला है और धीमा लग सकता है लेकिन गेंद सोच से अधिक तेजी से बल्ले से टकराती है।’

तेंडुलकर ने कहा कि भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ चीज लचीलापन है। उनकी नजर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में भले ही पहले की तरह गहराई नहीं हो, लेकिन फिर भी अच्छी है। बल्लेबाजी काफी अच्छी है जो उसे अच्छी टीम बनाती है। साउथ अफ्रीका ने अहम मैचों में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके पास एबी डिविलियर्स है।’

तेंडुलकर ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है जिसमें अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं। मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पसंद है। मोइन अली अच्छा स्पिनर हैं, जिन्हें पता है कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है। वह प्रभावी रणनीति बनाते हैं। इसके अलावा उनके पास लेग स्पिनर आदिल राशिद भी हैं। हालांकि भारत किसी ने नहीं डर रहा, लेकिन इंग्लैंड की टीम उसे कुछ चिंता में डाल सकती है।’