Breaking News

T-20 में भागीदारी पर एक सप्ताह के अंदर फैसला करेगी सरकार: PCB

PCB12नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार भारत में अगले महीने होने वाली विश्व T-20 चैंपियनशिप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को लेकर एक सप्ताह के अंदर फैसला करेगी। PCB के मीडिया निदेशक अमजद हुसैन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सरकार एक सप्ताह के अंदर इस मसले पर फैसला कर लेगी। यदि सरकार टीम को भारत दौरा करने की अनुमति देती है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये वीजा का आवेदन कर दिया गया है जो कि मानक प्रक्रिया है।’

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मार्च-अप्रैल में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिये उच्चस्तर की सुरक्षा का आश्वासन दिया था। PCB ने इससे पहले सरकार से भारत दौरा करने की अनुमति नहीं मिलने की दशा में तटस्थ स्थान पर खेलने की पेशकश की थी। हुसैन ने कहा, ‘तटस्थ स्थान पर खेलने का सवाल अभी नहीं उठ रहा है। पहले हमें भारत दौरा करने पर सरकार के फैसले का इंतजार है।’

पाकिस्तान को कोलकाता में 16 मार्च को अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद उसे 19 मार्च को धर्मशाला में मेजबान भारत के खिलाफ मैच खेलना है। वह अपने आखिरी दो लीग मैच में न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 22 और 25 मार्च को मोहाली में खेलेगा।