Breaking News

शीना बोरा हत्याकांड: सुप्रीमकोर्ट ने दी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दी

पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी को उनकी बेटी शीना बोरा की हत्या से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। मुखर्जी 24 अप्रैल 2012 से कथित तौर पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से भायखला जेल में बंद है। इंद्राणी मुखर्जी सहित शीना बोरा की हत्या के आरोप में उनके एक्स हसबैंड पीटर मुखर्जी, स्टार इंडिया पूर्व सीईओ संजीव खन्ना सह-आरोपी हैं। पीटर को पिछले साल जमानत मिली थी।