Breaking News

शेयर बाजार: सेंसेक्स 60,092.97अंकों पर बंद, निफ्टी में भी आई गिरावट

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार ने बढ़त गिरते नजर आई। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 168.21 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,092.97 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 61.75 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,894.85 पर बंद हुआ।

बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ। सेक्टरों में, आईटी, बिजली और पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में समाप्त हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट नोट पर बंद हुए। लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग सीजन रहने की उम्‍मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. जबकि आज ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है.