Breaking News

शेयर बाजार ‘ लाल निशान पर खुला बाजार, बड़ी गिरावट के साथ बंद, रुपये ने बनाई बढ़त

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं। आज के कारोबार की शुरूआत बाजार ने लाल निशान में की और अंत भी बड़ी गिरावट पर हुआ। सेंसेक्‍स 500 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ। Sensex में 501.73 अंकों यानी 0.84 फीसदी की फिसलकर 58,909.35 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 137.95 अंक यानी 0.1 फिसदी गिरकर 17,312.95 के लेवल पर क्लोज हुआ।  सेक्टोरल इंडेक्स में आज आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली रहा जिससे बाजार पर भी दबाव बना रहा। ऑटो और फाइनेंशियल शेयर भी कमजोर हुए।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर ADANIPORTS के शेयर 3.01 फीसदी के उछाल के साथ, ADANIENT में 2.09 फीसदी, COALINDIA में 1.87 फीसदी, BPCL में 1.76 फीसदी की HEROMOTOCO में 1.27 में बढ़त देखने को मिल रही है।

 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर MARUTI में 2.63 फीसदी, AXISBANK में 2.44 फीसदी, TCS में 1.82 फीसदी, TECHM में 1.69 फीसदी और INFY में 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

भारतीय रुपये में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.08 पैसे बढ़कर 82.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।