Breaking News

SP से निकाले जाने के बाद बोले रामगोपाल, ‘आसुरी शक्तियों से घिरे हैं नेताजी’

ramgopal-yadavलखनऊ/नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से खुद को 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद रामगोपाल यादव ने बयान जारी कर कहा है कि नेताजी आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब नेताजी उन शक्तियों से मुक्त होंगे तब उन्हें सच्चाई का अहसास होगा। खुद पर पार्टी तोड़ने की कोशिश करने के आरोपों से आहत रामगोपाल ने कहा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने का कोई गम नहीं है, लेकिन ‘घटिया’ आरोपों से पीड़ा हुई है।
‘मुलायम बड़े भाई ही नहीं राजनीतिक गुरु भी’

अपने बयान में रामगोपाल ने लिखा है, ‘नेताजी मुलायम सिंह यादव न सिर्फ मेरे बड़े भाई है बल्कि राजनीति में मेरे गुरु भी रहे हैं, और रहेंगे। मैं ताउम्र उनका सम्मान करता रहूंगा। इस वक्त वह जरूर कुछ आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं। जब वह उन ताकतों से मुक्त होंगे तब उन्हें सच्चाई का एहसास होगा।’
‘पार्टी में रहूं न रहूं, हमेशा अखिलेश के साथ’

प्रफेसर रामगोपाल ने आगे कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी में रहूं या न रहूं पर इस धर्मयुद्ध में मैं अखिलेश यादव के साथ हूं और उन्हें दुबारा मुख्यमंत्री बनाने तक रहूंगा। मुझे पार्टी से निकाले जाने का कोई दुख नहीं है। मेरे ऊपर जो घटिया आरोप लगाए गए हैं, उससे मुझे पीड़ा जरूर हुई है।’
BJP नेताओं से मिलने पर सफाई

रामगोपाल ने बीजेपी से मिलीभगत के आरोपों पर भी सफाई देते हुए उसे राजनीतिक शिष्टाचार बताया। उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक राजनीति में अन्य दलों के नेताओं से मिलना कोई अपराध नहीं है। सैफई में एक पारिवारिक समारोह में प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए मैं जरूर नेताजी के साथ मोदी जी से मिला था। पिछले दिनों बीजेपी के एक सांसद ने पहले शिवपाल यादव के पुत्री की शादी के उपलक्ष्य में भोज दिया था फिर पार्टी के ही एक एमपी ने बीजेपी के उस सांसद के स्वागत में भोज दिया था। माननीय नेताजी और शिवपाल दोनों उसमें शामिल रहे।’
‘अखिलेश का साथ दें ताकि दलाल उन्हें हटाने में कामयाब न हों’

रामगोपाल ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अखिलेश का साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिर समाजवादी साथियों से अपील करुंगा कि किसी धोखे या भ्रम में न रहे, पूरी ताकत से अखिलेश के साथ जुटें ताकि राजनीति के दलाल, अखिलेश को हटाने की अपनी कोशिश में कामयाब न हो।’

(रामगोपाल का बयान)