Breaking News

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में बड़ी छलांग देखी गई। मजबूत ग्‍लोबल सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी शानदार तेजी रही है। दिन-भर के कारोबार के बाद भारतीय सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली। BSE Sensex में 846.94 अंकों यानी 1.41 फिसदी की बढ़त के साथ 60747.31 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 241.75 अंकों यानी 1.35 फिसदी की उछाल के साथ 18101.20 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के IT कंपनियों में कारोबार की शुरूआत के साथ ही तेजी देखने को मिली।

NSE Nifty पर M&M के शेयर 3.57 फीसदी के उछाल के साथ, SBILIFE में 3.24 फीसदी, INDUSINDBK में 3.05 फीसदी, TCS में 3.03 फीसदी की HCLTECH में 3.02 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.

NSE Nifty पर TITAN में 1.90 फीसदी, BAJAJFINSV में 1.28 फीसदी, GRASIM में 0.69 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 0.64 फीसदी और HDFJLIFE में 0.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.