Breaking News

धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे की जयंती

बांदा। राष्ट्र संत गाडगे सेवा समिति बांदा के तत्वधान में संत गाडगे के 146 में जन्मोत्सव कार्यक्रम आज काशीराम स्मृति उपवन नरैनी रोड स्थित बांदा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरदीत सिंह माथुर (राष्ट्रीय सरंक्षण गाडगे यूथ ब्रिगेड भारत) के संत गाडगे जी को जन जन तक पहुंचाने की बात कही उन्होंने कहा कि संत गाडगे एक महान समाज सुधारक व शिक्षा के महत्व के समाज को समझाने के अनेकों प्रयत्न किए। विशिष्ट अतिथियों में विजय कुमार चौधरी डिप्टी कमिश्नर मुख्य विकास उत्तर प्रदेश,राजा राम गुरुदेव पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय ,शिव शरण पूर्व जेलर, डॉ श्याम प्रकाश अनुरागी सुल्तानपुर ने संत गाडगे जी पर अपने अपने विचार व्यक्त किए कहां गाडगे जी ने पाखंड अंधविश्वास समाज की कुरीति बताया । संत गाडगे ने शिक्षा के उन्नयन से समाज व राष्ट्र के उत्थान को बताया। इस कार्यक्रम में नंदकिशोर , अर्चना भारती,मनीष कुमार, अंजली वर्मा ,अशोक बुंदेला ,शिवप्रसाद ,मोहनलाल राज ,जयकरण ,शिवमंगल ,जेपी वर्मा, जय करण भूषण कुमार,मनीष कुमार डॉक्टर अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।