Breaking News

खर्ची पूजा पर त्रिपुरावासियों को दी पीएम ने बधाई, कहा-चतुर्दश देवता का आशीर्वाद हमेशा हम सभी को मिलता रहे

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुख्य रूप से त्रिपुरा में होने वाली खर्ची पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘खर्ची पूजा प्रारंभ होने के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। चतुर्दश देवता का आशीर्वाद हमेशा हम सभी को मिलता रहे। वह सभी को अच्छी सेहत, सफलता और समृद्धि प्रदान करें।’’

खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। यह त्योहार सात दिनों तक मुख्य रूप से अगरतला में एक मंदिर परिसर में मनाया जाता है, जिसमें चौदह देवताओं की मूर्तियां हैं। प्राचीन समय में स्थानीय आदिवासी यह त्योहार मनाया करते थे लेकिन बदलते समय के साथ अब यह पूजा केवल आदिवासी ही नहीं बल्कि समस्त त्रिपुरावासी करते हैं।