Breaking News

ओबीसी मोर्चा ने बनाया 25 जून को भारत बंद की रणनीति

बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) मोर्चा की बैठक गुरूवार को आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर अध्यक्ष राम सुमेर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 25 जून को आयोजित भारत बंद की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष राम सुमेर यादव ने कहा कि देश की एकता अखण्डता पर खतरा उत्पन्न हो गया है, मंहगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, ऐसे विकट समय में राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं बहुजन क्रान्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम ने 25 जून को भारत बंद का आवाहन किया है। कहा कि बुनियादी सवालों को लेकर आयोजित भारत बंद में शांन्तिपूर्ण ढंग से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) मोर्चा जनता के बीच जन जागरण करते हुये अपनी बात रखेंगे।
मोर्चा के दयानिधि आनन्द, हृदय गौतम, चन्द्रिका कन्नौजिया, आर.के. गौतम आदि ने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर नफरत की राजनीति करते हुये देश की एकता, अखण्डता को कमजोर कर रही है। बुनियादी मुद्दों पर भाजपा चुप है। ऐसे जनहित के सवालों को लेकर ओबीसी मोर्चा निरन्तर संघर्ष जारी रखेगी। बैठक में बुद्ध प्रिय पासवान, आर.के. आरटियन, बुद्धेश राना, प्रेम कुमार ठाकुर, शिवशंकर, रामनाथ गौतम, विजय विक्रम चौहान, राम दुलारे गौतम, मेवालाल चौहान, शिवमूरत पासवान, राजेश कुमार बौद्ध, राम किशोर ठाकुर आदि उपस्थित रहे।