Breaking News

NKorea ने जापान को टारगेट कर टेस्ट की 6 मिसाइलें, कुछ घंटों पहले UN से लगा था बैन

northसिओल।नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार को ईस्टर्न कोस्ट पर छह शॉर्ट रेंज मिसाइलों का टेस्ट किया। जिस तरफ मिसाइलें दागी गईं, उस डायरेक्शन में जापान का इलाका आता है। इससे कुछ ही घंटे पहले यूएन सिक्युरिटी काउंसिल ने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। इस तरह के लगातार टेस्ट को पड़ोसी देशों के लिए खतरा माना जा रहा है।
100-150 किलोमीटर है मिसाइलों की रेंज…
– साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने ईस्टर्न कोस्ट में 100-150 किलोमीटर रेंज वाली छह मिसाइलें दागी। सुबह 10 बजे ये टेस्ट किया गया।
– सभी मिसाइलों को जापान को टारगेट किया गया था। हालांकि, मिसाइलें बॉर्डर से पहले ही गिर गईं।
– साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री इसकी जांच भी कर रही है कि ये शॉर्ट रेंज मिसाइलें थीं या रॉकेट।
– बता दें कि पिछले महीने ही नॉर्थ कोरिया ने लॉन्ग रेंज रॉकेट और जनवरी में कथित हाइड्रोजन बम टेस्ट किया था।
– इसके बाद बढ़ते इंटरनेशनल प्रेशर के चलते यूएन को नए प्रतिबंध लगाने पड़े।
कल ही किया था नए पोर्टेबल एंटी-टैंक वीपन का टेस्ट
– नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को अपने नए पोर्टेबल एंटी-टैंक वीपन ‘बुलसे-3’ के टेस्ट का दावा किया।
– इसे टैंक मिसाइल कॉम्प्लेक्स ‘शॉनमा-216’ को मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर टेस्ट किया गया। इस दौरान सुप्रीम लीडर किम जोंग भी मौजूद थे।
– पिछले हफ्ते किम ने इस वीपन के बारे में कहा था कि ये दुश्मनों के टैंक को ‘उबले कद्दू’ में बदल देगा।
बेहिचक वीपन्स बना रहा नॉर्थ कोरिया
– नॉर्थ कोरिया ने 1985 में एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) को मंजूर किया था।
– इसके तहत वो एक्टिव तौर पर न्यूक्लियर वीपन डेवलप नहीं कर सकता था, लेकिन उसने समझौते को नहीं माना।
– 2003 में नॉर्थ कोरिया ने खुद को इस एग्रीमेंट्स से अलग करने का एलान कर दिया।
UN ने क्या बैन लगाए?
– समुद्र और हवाई रास्ते से नॉर्थ कोरिया में जाने वाले सभी कार्गो की जांच की जाएगी।
– नॉर्थ कोरिया को छोटे हथियारों की बिक्री पर बैन।
– गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नॉर्थ कोरियन डिप्लोमेट्स को निकाला जाएगा।