Breaking News

NGT की वेबसाइट हैक, सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर को लेकर हैकर्स ने गालियां लिखीं

ngtpak1नई दिल्ली। नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) की वेबसाइट हैक कर ली गई। सोमवार को NGT की वेबसाइट www.greentribunal.gov.in को हैक कर हैकर्स ने होमपेज पर गालियां लिख दी। हैकर्स ने कश्मीर में भारत की कार्रवाई और PoK के सर्जिकल अटैक पर निशाना साधा है। वेबसाइट खोलने पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी बैकग्राउंड ट्रैक के रूप में बज रहा है।

हैकर्स ने जिस तरह के मुद्दों और भाषा का इस्तेमाल किया है उसे देख आशंका है कि इसके पीछे पाकिस्तानी हैकर्स हो सकते हैं। हैकर्स ने भारत के खिलाफ ‘साइबर वॉर’ की भी घोषणा की है।

NGT की वेबसाइट खोलने पर सबसे ऊपर एक मेसेज लिखा आ रहा है। मेसेज है, ‘Website Syamped BY D4RK 4NG31’ इसके बाद इसमें एक बच्चे की तस्वीर है। वेबसाइट पर एक हैशटैग #OpIndia लिखा हुआ भी दिखता है। वेबसाइट के होमपेज पर भारत को संबोधित करते हुए गालियां लिखी गई हैं। हैकर्स ने यह भी दावा किया है कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता (We are Unbeatable)

हैकर्स ने लिखा है, ‘कश्मीर में मासूम लोगों को मारने के बाद इसे सेल्फ डिफेंस का नाम देते हो। सीज फायर को तोड़कर उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हो। अब साइबर वॉर झेलो।’
अब आप अगर कीवर्ड D4RK 4NG31 को फेसबुक पर सर्च करते हैं तो इस नाम से एक पेज खुलता है। पेज के कवर फोटो पर किसी ‘डार्क एंजल’ का जिक्र है। हालांकि इस पेज पर मात्र 73 लाइक हैं। इस पेज पर 14 अगस्त को एक पोस्ट है जिसमें पाकिस्तान के आजादी दिवस पर सबको बधाई दी गई है।