Breaking News

LIVE: 500,1000 रुपये के नोट अब नहीं चलेंगे: मोदी

modi-6प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। आज उन्होंने तीनों सेनाओं ने प्रमुख से मुलाकात की।

हाइलाइट्स

  • विश्व में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले देशों में हम सबसे आगे। भ्रष्टाचार की रैंकिंग में भारत 100वें नंबर पर था, अब हम 76वें नंबर पर पहुंच पाए हैं: पीएम मोदी08:15 PM
  • पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देना शुरू किया।08:12 PM
08:28 PM11 नवंबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों पर 500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार्य करने की छूट होगी: पीएम मोदी

08:26 PMकिसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस से बदले जा सकेंगे 500 और 1000 रुपये के नोट: पीएम मोदी

08:24 PM10 से 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा कराए जा सकते हैं: पीएम मोदी

08:24 PM9 औऱ 10 नवंबर को कुछ एटीएम बंद रहेंगे। शुरु में कुछ दिनों तक 2000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाली जा सकेगी: पीएम मोदी

08:23 PMआपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है: पीएम मोदी

08:20 PMसीमापार के हमारे शत्रु जाली नोटों के जरिए अपना कारोबार हमारे देश में चलाते हैं: पीएम मोदी

08:20 PMकरोड़ों भारतवासी, जिनकी रग-रग में ईमानदारी दौड़ती है, उनका मानना है कि भ्रष्टचार, कालेधन और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए: पीएम मोदी

08:19 PMआप जानते हैं कि हवाला का उपयोग आतंकियों ने हथियार खरीदने में भी किया है: पीएम मोदी

08:19 PMचुनाव में कालेधन की चर्चा कोई नई बात नहीं है: पीएम मोदी

08:18 PMआज आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे: पीएम मोदी

08:18 PMदेश में भ्रष्टाचार और कला धन जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है: PM

08:17 PMहर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आये हैं जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की आवश्यकता महसूस की गई : PM

08:17 PMसीमा पार के हमारे शत्रु जाली नोटों के जरिये अपना धंधा भारत में चलाते हैं और यह सालों से चल रहा है : PM

08:16 PMहर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आए हैं, जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की जरूरत महसूस की गई है। इस देश ने सालों से महसूस किया है कि कालाधन, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की समस्या कितनी व्यापक है: पीएम मोदी

08:15 PMहमें उस टैक्सी ड्राइवर से सीखना चाहिए, जो अपने खर्च से किसी सवारी को तलाशता है और उसका सामान लौटा देता है: पीएम मोदी

08:15 PMभ्रष्टाचार की बीमारी को कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए फैला रखा है: पीएम मोदी

08:15 PMविश्व में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले देशों में हम सबसे आगे। भ्रष्टाचार की रैंकिंग में भारत 100वें नंबर पर था, अब हम 76वें नंबर पर पहुंच पाए हैं: पीएम मोदी

08:15 PMजनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, उज्ज्वला योजना, पीएम फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से साफ नजर आता है कि सरकार गांव और गरीब को समर्पित है: पीएम मोदी

08:14 PMऐसा नहीं है कि यह आवाज आईएमएफ और विश्व बैंक से गूंज रही है। हमारा मूल मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास: पीएम मोदी

08:14 PMपिछले ढाई साल में हमने आप सब सवा सौ अरब भारतीयों के सहयोग से हमने विश्व में चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है: पीएम मोदी

08:14 PMब्रिक्स के आई यानी इंडिया के बारे में कहा जाता था कि यह लुढ़क रहा है: पीएम मोदी

08:13 PMआज मैं कुछ महत्वपूर्ण विषय आपसे साझा करूंगा। आपको याद होगा कि 2014 में जब हमें सत्ता मिली थी तो भारत की इकॉनमी बेहद कमजोर थी: पीएम मोदी

08:13 PMसरकार गरीबों को समर्पित है: पीएम मोदी

08:12 PMभारत ने दुनिया के चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है: पीएम मोदी

08:12 PMमैं देश के कुछ गंभीर विषयों पर आपसे बात करना चाहता हूं: पीएम मोदी

08:12 PMपीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देना शुरू किया।