Breaking News

LIVE:लोगों ने उज्जवल भविष्य के लिए कष्ट सहा

नई दिल्ली। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा की पहले ईमानदार लोग घुटन महसूस करते थे. देश एतिहासिक और शुद्धि गवाह बना.मुसीबत में लोगों ने धैर्य के साथ काम किया. उन्होंने कहा देश के लोगो ने देशभक्ति का परिचय दिया.

  • देशवासियों ने सरकार का साथ दिया
  • देशवासियों ने साबित किया कि सच्चाई और अच्छाई उनके लिए अहम है
  • लोगों ने उज्जवल भविष्य के लिए कष्ट सहा
  • देशवासियों ने बहुत कष्ट सहा मै आपका आभारी हूँ
  • ये इतिहास की ऐसी मिसाल है जिसमे सरकार और जनता बुराई से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिला कर लड़ रहे हैं
  • गांवों में बैंकिग समान्य करने के निर्देश दिए,गरीब किसानों का कष्ट कम होगा
  • बड़े नोट महंगाई और कालाबाजारी बढ़ा रहे थे
  • सरकार के पास सिर्फ 24000 लोगों की आय 10 लाख से ज्यादा ,यह बात हजम नही होती
  • बैंकों को सामान्य स्थिति में लाना नए साल की चुनौती,ये सरकार सज्जनों की मित्र है
  • दुर्जनों को सच्चे रास्ते पर लाने की कोशिश होगी
  • नौजवान हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौट रहे
  • बेईमान लोगों के लिए आगे रास्ते बंद हो चुके हैं
  • भ्रष्ट बैंक कर्मचारियों को बक्शा नही जाऐगा, बैंक लोक हित में करे काम
  • कहीं कहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी गलत काम किया,कुछ लोगों के गंभीर अपराध सामने आए
  • सरकार ला रही है नई योजनाएँ
  • सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करना है
  • 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट
  • किसानों को कर्ज लेने में नही आएगी परेशानी,सरकार 60 दिन का ब्याज वहन करेगी
  • पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है
  • किसान क्रेडिट कार्ड रुपेकार्ड में बदला जाएगा