Breaking News

JNU पर लेफ्ट के नेताओं को नहीं मिला राजनाथ से भरोसा

yechuri-and-rajaनई दिल्ली। वाम दलों और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने JNU छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शनिवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। कश्मीरी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैम्पस में हुए एक ‘इवेंट’ के सिलसिले में कन्हैया कुमार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है। कन्हैया पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है।

राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद CPM नेता सीताराम येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम ने गृह मंत्री से मुलाकात की और उन्हें JNU कैम्पस के तनावपूर्ण माहौल से अवगत कराया। दिल्ली पुलिस ने इवेंट से जुड़े 20 छात्रों की लिस्ट जारी की है इसमें CPI नेता डी. राजा की बेटी भी हैं। हम जानना चाहते हैं कि क्या वे भी नारेबाजी वाले विडियो में दिख रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वे लोग वहां मौजूद थे क्योंकि वे छात्र संघ या समूहों के सदस्य थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि वे इसमें शरीक भी थे। हमने कन्हैया की रिहाई की मांग की है और गृह मंत्री ने हमें भरोसा दिलाया है कि किसी निर्दोष छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।’
JNU के मुद्दे पर गृह मंत्री से मुलाकात करने वाले नेताओं में सीताराम येचुरी के साथ डी. राजा और JDU के प्रवक्ता के. सी. त्यागी भी थे।

येचुरी ने आरोप लगाया, ‘नए वाइस चांसलर सरकार की शह पर काम कर रहे हैं और उन्होंने कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को इजाजत दी। यह सभी विश्वविद्यालयों में हो रहा है। वाइस चांसलर हटाए जा रहे हैं और सरकार ऐसे लोगों की नियुक्ति कर रही है जो उनके इशारों पर काम कर रहे हैं। यह गंभीर मसला है और जिस तरीके से सभी छात्रों को राष्ट्र विरोधी करार दिया जा रहा है, हमने सभी मुद्दे राजनाथ सिंह के सामने रखे हैं।’