Breaking News

JNU के VC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अहम सवालों पर चुप्पी

JNU-protestनई दिल्ली। JNU के VC जगदीश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा मांगे गए सबूत पुलिस विभाग को सौंप दिए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में VC अहम सवालों को टाल गए। JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी, विवादित विडियो की जानकारी और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए विश्वविद्यालय छात्रों के खिलाफ लगे आरोपों का ब्योरा देने जैसे जरूरी सवालों का VC ने कोई जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस को मामले की जांच करने को कहा है।’ उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच, खुद विश्वविद्यालय की एक जांच समिति भी कर रही है। विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस के प्रवेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आखिरी इंसान होऊंगा जो चाहूंगा कि परिसर में पुलिस कदम रखे।’

इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद आज पहली बार VC मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने शुरुआती तौर पर आरोपी लड़कों के खिलाफ विडियो में कुछ पाया होगा, इसी आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे जांच करेगी और उसके बाद ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’

विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा कन्हैया कुमार की रिहाई को लेकर किए गए विरोध और हड़ताल के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिसर में हड़ताल की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं। VC ने कहा कि वह खुद भी अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर हैं। उन्होंने अपील की कि विवाद से दूर, विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल फिर से कायम होना चाहिए।

कन्हैया कुमार को पुलिस ने पिछले 3 दिन से रिमांड में रखा है। छात्र उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस मांग के समर्थन में शुरू की गई छात्रों की हड़ताल में JNU के कई शिक्षक-प्रफेसर भी शामिल होने की उम्मीद है। छात्र अब VC का भी विरोध कर रहे हैं। उनके दफ्तर के बाहर छात्रों का विरोध जारी है। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका को लेकर भी गुस्से में हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन उनके सहयोग और समर्थन में सामने नहीं आ रहा है।