Breaking News

J&K: दूसरे दिन भी पंपोर में एनकाउंटर जारी, ताजा फायरिंग में 1 और कमांडो जख्मी

indian-armyनई दिल्ली/ श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। शनिवार शाम से एक सरकारी बिल्डिंग में छिपे आतंकी फायरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सीआरपीएफ
जवानों को निशाना बनाया है। कैप्टन पवन कुमार समेत तीन जवान शहीद हुए हैं। एक सिविलियन की भी मौत हुई है। सीआरपीएफ के पीआरओ के मुताबिक ताजा फायरिंग में 1 और कमांडो जख्मी हुआ है।
– पीआरओ भावेश कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में छुपे आतंकियों की तरफ से लगातार हैवी फायरिंग की जा रही है।
– आर्मी टेररिस्टों पर काबू पाने करने की पूरी कोशिश कर रही है।
– बिल्डिंग को खाली कराने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पैरा स्पेशल फोर्स की टीम को लीड कर रहे कैप्टन शहीद
– पंपोर में पिछले 16 घंटे से जारी एनकाउंटर में कैप्टन पवन कुमार शहीद हो गए हैं।
– ऑपरेशन के दौरान पवन पैरा स्पेशल फोर्स की टीम को हेड कर रहे थे।
– शहीद कैप्टन पवन कुमार हरियाणा के जींद के रहने वाले थे।
– 10 पैरा स्पेशल यूनिट में तैनात कैप्टन पवन EDI बिल्डिंग में एंट्री एरिया को खाली कराने के दौरान आतंकियों की फायरिंग का निशाना बन गए।
– इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
– सेना ने शनिवार को शहीद हेड कॉन्स्टेबल भोला सिंह को बडगाम आर्मी सेंटर में श्रद्धांजलि दी।
आर्मी ने बिल्डिंग में फंसे 150 लोगों को बुलेट प्रूफ गाड़ियों से बाहर निकाला
– आर्मी स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, आतंकियों ने श्रीनगर की तरफ जा रही सीआरपीएफ की बस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
– उसके बाद पास की बिल्डिंग में घुस गए।
– इस दौरान यहां करीब 150 लोग फंसे थे, जिन्हें आर्मी ने अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ियों की मदद से बाहर निकाला।
– बिल्डिंग में फंसे एक शख्स ने बाहर आकर बताया कि अंदर तीन आतंकी हैं। वे सीधे ऊपर वाले फ्लोर पर चले गए हैं।
– वहीं से वे छिपकर फायरिंग कर रहे हैं।
– 8 दिसंबर को घुसे दो आतंकियों को इसी जगह एनकाउंटर में मार गिराया गया था।
– शहीद हुए जवानों के नाम ड्राइवर कॉन्स्टेबल आरके रैना और हेड कॉन्स्टेबल भोला सिंह बताए गए हैं।
क्या है JKEDI ?
– जम्मू-कश्मीर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट 1997 में खोला गया था।
– EDI सेंटर ने साल 2004 से अपनी एक्टिविटीज की शुरुआत की थी।
– इंस्टीट्यूट एंटरप्रेन्योरशिप लर्निंग और ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर काम करता है।
– स्टेट के 22 डिस्ट्रिक्ट में एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने के लिए काम करता है।
– जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख सेंटर भी इससे जुड़ा हुआ है।
बड़गाम से भी पकड़ाया आतंकी
– कश्मीर के बड़गाम में एक ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक टेरेरिस्ट को अरेस्ट किया गया है। उससे एक एके-47 भी जब्त की गई है।
– अरेस्ट आतंकी का नाम अशफाक अहमद बानी उर्फ मौलवी बताया जा रहा है।
पुलिस ने देर रात से चलाया था सर्च ऑपरेशन
– सिक्युरिटी फोर्सेज के मुताबिक, अशफाक चिचलूरा गांव में एक घर में छुपा हुआ था।
– पुलिस के मुताबिक, आर्मी के साथ मिलकर देर रात एक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
– ऑपरेशन रात में खत्म कर दिया गया था। लेकिन वहां सुरक्षा टुकड़ियों को छोड़ दिया गया था।
– सुबह होने पर इस गांव से सस्पेक्टेड आतंकी को अरेस्ट किया गया।