Breaking News

दिल्ली.एनसीआर में बरसा झूम के पानी, मिली गर्मी से राहत

दिल्ली दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को बारिश ने दस्तक दी। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिल्ली के तिलक नगर, मंडी हाउस में बारिश का आनंद लेने के लिए युवा छतों, मैदानों व पार्कों में पहुंचे। ऐसा ही नजारा राजधानी के कई इलाकों के साथ ही एनसीआर में भी देखने को मिला।

इससे पहले दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 34.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिनभर तेज धूप निकली रही व उमस से लोग परेशान रहे। दिन के दूसरे पहर में कुछ देर के लिए बादलों ने आसमान में डेरा डाला, लेकिन बिन बरसे ही चले गए। ऐसे में राजधानी वासी शाम तक बारिश का इंतजार करते रहे।
विभाग के मुताबिक, आगामी छह जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी के तेवर ढीले हो सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस वर्ष पूरे देश में सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान है। ऐसे में उत्तरी भारत के सभी राज्यों में भी सामान्य बारिश होगी।