Breaking News

IPL: हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत, पंजाब को 5 विकेट से हराया

after-winwww.puriduniya.com हैदराबाद।पहले शानदार बॉलिंग और फिर फर्स्ट विकेट के लिए हुई मजबूत पार्टनरशिप के दम पर आईपीएल 9 के 18th मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने जीत के लिए 144 रन का टारगेट दिया था। जिसे विनिंग टीम ने 13 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 17.5 ओवर में 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। सनराइजर्स की ओर से डेविड वॉर्नर (59 रन) और शिखर धवन (45 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं दो विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान मैन ऑफ द मैच बने।
हैदराबाद के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
हैदराबाद को शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने बेहद शानदार ओपनिंग दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 बॉल पर 90 रन की पार्टनरशिप की।टीम का पहला विकेट 10th ओवर में गिरा। जब डेविड वॉर्नर 59 रन बनाकर संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड मिलर को कैच दे बैठे। वॉर्नर ने अपनी 31 बॉल की इनिंग में 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसी ओवर (10th) की आखिरी बॉल पर अगले बैट्समैन आदित्य तारे (0 ) भी रन आउट हो गए। हैदराबाद का तीसरा विकेट 14th ओवर में गिरा। जब शिखर धवन 45 रन बनाकर रिषी धवन की बॉल पर आउट हो गए। धवन ने 44 बॉल खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
 चौथा विकेट इयॉन मोर्गन का रहा, वे 20 बॉल पर 25 रन बनाकर मोहित शर्मा की बॉल पर वोहरा को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 139/4 था। इसके बाद पांचवा विकेट दीपक हुड्डा का गिरा। वे 5 बॉल पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस वक्त टीम को जीत के लिए केवल 5 रन की जरूरत थी। हैदराबाद के लिए हेनरिक्स 5* और नमन ओझा 2* रन बनाकर नॉट आउट रहे। पंजाब के लिए संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और रिषी धवन ने 1-1 विकेट लिया।
कैसी थी किंग्स इलेवन पंजाब की इनिंग
पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 144 रन का टारगेट दिया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 143 रन ही बना पाई। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे। लेकिन शॉन मार्श के 40 रन और आखिरी ओवर्स में निखिल नाइक और अक्षर पटेल के बीच हुई 50 रन की पार्टनरशिप की बदौलत पंजाब 143 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। हैदराबाद के लिए हेनरिक्स और मुस्तफिजुर ने 2-2 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।
पंजाब के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
पंजाब के तीसरे ओवर में ही टीम का पहला विकेट गिर गया। मुरली विजय 2 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर आउट हो गए। मनन वोहरा आउट होने वाले पंजाब के दूसरे बैट्समैन रहे। वे 25 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन के थ्रो पर रन आउट हो गए। कप्तान डेविड मिलर को आउट कर हेनरिक्स ने पंजाब को तीसरा झटका दिया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच नमन ओझा ने लपका। इसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर हेनरिक्स की बॉल पर मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच हो गए।
शॉन मार्श को मुस्तफिजुर रहमान ने lbw कर पंजाब को पांचवां झटका दिया। मार्श 34 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में मार्श ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मार्श जब आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 89 रन हो गया था। ऐसे में क्रीज पर आए अक्षर पटेल ने संभलकर जिम्मेदारी से बैटिंग की। पटेल ने दूसरे छोर पर खड़े नाइक के साथ मिलकर 35 बॉल पर 50 रन की पार्टनरशिप की। पंजाब का छठा विकेट निखिल नाइक के रूप में गिरा वे 28 बॉल पर 22 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। पंजाब के लिए अक्षर पटेल 36* और रिषी धवन 2* रन बनाकर नॉट आउट रहे।
 किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
मुरली विजय कै. ओझा बो. भुवनेश्वर कुमार 2 3 0 0
मनन वोहरा रन आउट (धवन) 25 23 3 1
शॉन मार्श lbw बो. मुस्तफिजुर रहमान 40 34 3 2
डेविड मिलर कै. ओझा बो. हेनरिक्स 9 11 1 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. मुस्तफिजुर रहमान बो. हेनरिक्स 1 2 0 0
निखिल नाइक कै. हेनरिक्स बो. मुस्तफिजुर रहमान 22 28 1 0
अक्षर पटेल नॉट आउट 36 17 1 3
रिषी धवन नॉट आउट 3 2 0 0
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर कै. मिलर बो. संदीप शर्मा 59 31 7 3
शिखर धवन कै. नाइक बो. धवन 45 44 4 0
आदित्य तारे रन आउट 0 1 0 0
इयॉन मोर्गन कै. वोहरा बो. मोहित शर्मा 25 20 2 1
दीपक हुड्डा रन आउट (मिलर) 5 5 0 0
हेनरिक्स नॉट आउट 5 4 1 0
नमन ओझा नॉट आउट 2 2 0 0