Breaking News

IPL: गुजरात लायंस की दूसरी जीत, पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हराया

finch-frontराजकोट। आईपीएल-9 के छठे मैच में सुरेश रैना की गुजरात लायंस ने महेंद्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। पुणे की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम ने एरोन फिंच (50) और ब्रेंडन मैक्कुलम (49) की बेहतरीन इनिंग की बदौलत टारगेट को 12 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। धोनी की टीम का कोई भी बॉलर गुजरात के बैट्समैनों को दबाव में नहीं ला पाया। हाफ सेंचुरी लगाने वाले एरोन फिंच मैन ऑफ द मैच बने। शुक्रवार को दिल्ली में आईपीएल का सातवां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जाएगा।
गुजरात के लिए एरोन फिंच और ब्रेंडन मैक्कुलम ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने 8.3 ओवर में 85 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस दौरान पुणे का कोई भी बॉलर दोनों बैट्समैनों पर दबाव नहीं बना पाया। पुणे को पहली सफलता नौवें ओवर में मिली जब मुरुगन अश्विन की बॉल पर फिंच इशांत शर्मा को कैच दे बैठे। एरोन फिंच ने 36 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। फिंच के बाद बैटिंग करने आए कप्तान सुरेश रैना, मैक्कुलम के साथ मिलकर अच्छे रन जोड़ रहे थे। लेकिन इसी बीच 49 रन पर खेल रहे मैक्कुलम इशांत शर्मा की बॉल पर डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट हो गए।  मैक्कुलम काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 31 बॉल की इनिंग में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। तीसरा विकेट कप्तान सुरेश रैना का गिरा। वे 24 रन पर मुरुगन अश्विन की बॉल पर धोनी के हाथों स्टंप हो गए। इसके बाद ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिला दी। ब्रावो ने 10 बॉल पर 22* रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। गुजरात के बॉलर मुरुगन अश्विन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। पुणे की ओर से डुप्लेसिस (69) और पीटरसन (37) बेस्ट स्कोरर रहे। जबकि गुजरात के लिए रवींद्र जडेजा और प्रवीण तांबे ने 2-2 विकेट लिए।
पुणे का पहला विकेट 3.5 ओवर में गिरा। अजिंक्य रहाणे 21 रन बनाकर प्रवीण तांबे की बॉल पर LBW हो गए। आक्रामक बैटिंग कर रहे रहाणे ने अपनी इनिंग में 17 बॉल का सामना करते हुए 4 चौके भी लगाए। रहाणे के बाद बैटिंग करने आए केविन पीटरसन ने डु प्लेसिस का खूब साथ दिया। पीटरसन और डुप्लेसिस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 86 रन की पार्टनरशिप की। पीटरसन को 13.6 ओवर में ड्वेन ब्रावो ने बोल्ड कर पुणे को दूसरा झटका दिया। वे 31 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी ही देर बाद ही शानदार खेल रहे डु प्लेसिस (69) के रूप में तीसरा विकेट गिरा। वे तांबे की बॉल को मारने के लिए आगे बढ़े लेकिन चूक गए और कार्तिक ने उन्हें स्टंप कर दिया। डु प्लेसिस ने 43 बॉल का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160 रहा। स्टीव स्मिथ (5) कुछ खास नहीं कर सके और जडेजा की बॉल पर फॉक्नर को कैच दे बैठे। उनके बाद आए मिशेल मार्श (7) भी जडेजा की बॉल पर बोल्ड हो गए। पुणे के कप्तान धोनी (22*) और भाटिया (0*) नॉट आउट रहे।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
अजिंक्य रहाणे LBW बो. तांबे 21 17 4 0
फॉफ डु प्लेसिस स्टंप कार्तिक बो. तांबे 69 43 5 4
केविन पीटरसन बो. ब्रावो 37 31 2 1
स्टीव स्मिथ कै. फॉक्नर बो. जडेजा 5 6 0 0
महेंद्र सिंह धोनी* नॉट आउट 22 10 2 1
मिशेल मार्श बो. जडेजा 7 11 0 0
रजत भाटिया* नॉट आउट 0 2 0 0
गुजरात लायंस का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
एरोन फिंच कै. शर्मा बो. मुरुगन अश्विन 50 36 7 2
ब्रेंडन मैक्कुलम कै. डुप्लेसिस बो. इशांत शर्मा 49 31 3 3
सुरेश रैना स्टंप धोनी बो. मुरुगन अश्विन 24 24 1 0
ड्वेन ब्रावो* नॉट आउट 22 10 3 1
रवींद्र जडेजा* नॉट आउट 4 8 0 0