Breaking News

IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के खजाने से 90 किलो सोना चुराने वाला अधिकारी पकड़ा गया

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम हाउस के वेयर हाउस से अब तक बीते कुछ सालों में लगभग 150 किलो से ज्यादा सोना गायब हो चुका है। पिछले तीन साल में ही यहाँ से 130 किलो सोना गायब हुआ। सीबीआई और सीबीईसी पहले से ही यहाँ से गोल्ड चोरी होने के मामलों की जांच कर रहे हैं। ऐसे ही 14 साल पुराने मामले में सीबीआइ ने कस्टम विभाग के अधीक्षक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है।

सीबीआइ की तरफ से अदालत के समक्ष कहा गया कि वर्ष 2002 से 2003 के बीच संजीव कुमार की नियुक्ति आइजीआइ एयरपोर्ट पर थी। इस दौरान कस्टम विभाग द्वारा जब्त किया गया करीब 90 किलो सोना उन्होंने धीर-धीरे कर किसी साधारण धातु से बदल दिया। मालखाने का कार्यभार संजीव के पास होने के कारण उसके लिए सोना बदलना कोई मुश्किल नहीं था।

कस्टम अधिकारियों की माने तो कस्टम के वेयर हाउस से अक्सर असली सोने की जगह नकली सोना रखा जाता था। दरअसल आइजीआइ एयरपोर्ट पर यात्रियों के पास से ये सोना तस्करी से पकड़ा जाता है, जिसे कस्टम के वेयर हाउस में रखा जाता है। संभावना जताई जा रही है इस सोने की जगह कुछ अंदरूनी लोग नकली सोना रख देते थे।

कस्टम अधिकारी तस्करी में शामिल 

कुछ समय पहले कोलकाता में हावड़ा सिटी पुलिस ने एक ऐसे रैकेट को पकड़ा है जो यात्रियों से सोना लूटा करता था। पुलिस ने इस रैकेट में जिन लोगों को पकड़ा है उनमे कोई और नहीं बल्कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और कस्टम विभाग के अफसर शामिल हैं। इसमें पकडे गए लोगों के नाम अनुतोष खासनोबिस, अरविंद दास, अतनु विकास कांजीलाल, अनिल मजूमदार, मिलन राय, आनंद घोष, संजीव कुमार महतो व विजय तमांग है। अनुतोष व अरविंद कस्टम विभाग से रिटायर्ड अधीक्षक है जबकि अतनु वर्तमान में एसआइबी विभाग का अफसर है।